नौतपा के आठवें दिन भी खूब तपा मध्यप्रदेश, शाम को भोपाल समेत कई जिलों में हुई बारिश
- निवाड़ी में 47.5 डिग्री पहुंचा तापमान, ओरछा में गर्मी से बुजुर्ग की मौत
भोपाल (Bhopal)। प्रदेश के उत्तरी क्षेत्र (Northern region state) में भीषण गर्मी (Experiencing severe heat.) का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। नौतपा (Nautapa) के आठवें दिन शनिवार को भी प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ी। इस दौरान प्रदेश में सबसे अधिक 47.5 डिग्री सेल्सियस तापमान (Highest temperature state 47.5 degrees Celsius) निवाड़ी (Niwari) में दर्ज किया गया। निवाड़ी सहित 10 शहर लू की चपेट में रहे। निवाड़ी के ओरछा में गर्मी के चलते एक बुजुर्ग की मौत हो गई। हालांकि, शाम को मौसम में बदलाव देखने को मिला और भोपाल, ग्वालियर समेत कई जिलों में बारिश हुई।
भोपाल के मौसम विज्ञान केन्द्र से मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार को प्रदेश के सबसे ज्यादा तापमान वाले टॉप-10 शहरों में पृथ्वीपुर, बिजावर, सिंगरौली, सतना, स...