मप्र में फिर बिगड़ा मौसम, भोपाल समेत कई इलाकों में तेज आंधी के साथ हुई बारिश
भोपाल (Bhopal)। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) का मौसम एक बार फिर बिगड़ गया है। शुक्रवार को मौसम के तेवर अलग-अलग इलाकों में अलग-अलग रहे। कहीं तेज धूप निकली, तो कहीं बारिश हुई और कुछ जगहों पर बादल छाए। राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के कई जिलों मे शाम को तेज आंधी चलने के साथ बारिश हुई। कुछ जगह तेज पानी बरसा तो कहीं-कही हल्की बूंदाबांदी हुई।
शुक्रवार शाम को राजधानी भोपाल में अचानक तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई। यहां कुछ इलाकों में देर रात तक रुक-रुक कर पानी बरसता रहा। भोपाल के अलावा सिवनी में 10 और बैतूल में 4 मिमी बारिश हुई। खंडवा में शाम को तेज आंधी के साथ करीब आधे घंटे तक तेज बारिश हुई। छिंदवाड़ा में भी बूंदाबांदी हुई। वहीं, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर में तेज धूप निकली। नर्मदापुरम में भी शाम को बादल छाए रहे।
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के चार बड़े शहरों में शुक्रवार को दिन के तापमान में हल्की व...