Friday, September 20"खबर जो असर करे"

Tag: Mango

मालदा के आम की निर्यात में गिरावट, घरेलू बाजार में मिले बेहतर दाम

मालदा के आम की निर्यात में गिरावट, घरेलू बाजार में मिले बेहतर दाम

देश, बिज़नेस
कोलकाता (Kolkata)। पश्चिम बंगाल (West Bengal) के मालदा जिले (Malda district) से आम का निर्यात (Mango export) इस साल प्रभावित हुआ है क्योंकि निर्यातकों को विदेशी खरीदारों (Foreign buyers) से लाभकारी दाम नहीं मिल सके। अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि घरेलू बाजार में आम विक्रेताओं को अच्छे दाम मिल रहे हैं। यूके और यूएई के आयातकों ने शुरू में रुचि दिखाई थी, लेकिन कीमतों पर सहमति न होने के कारण निर्यात नहीं हो सका। दिल्ली में एक एक्सपो में मालदा के करीब 17 टन आम 100 से 150 रुपये प्रति किलोग्राम के बीच बेचे गए। थोक कीमतों में 50-80 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जिसका कारण कम उत्पादन और उच्च गुणवत्ता है। मालदा के बागवानी उपनिदेशक समंता लायक ने बताया, "इस साल यूके और दुबई के खरीदारों ने हमारी कीमतों पर सहमति नहीं जताई।" लायक ने बताया कि इस साल उत्पादन में 60 प्रतिशत की गिरावट आई है। इसका कारण गर...