नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड ने देखे देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में स्वच्छता संबंधी प्रबंधन के कार्य
- जैविक अपशिष्ट से बायो सीएनजी बनाने वाले प्लांट का भी किया अवलोकन
भोपाल (Bhopal)। नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहाल 'प्रचंड' (Prime Minister of Nepal Pushpa Kamal Dahal 'Prachanda') ने शुक्रवार शाम को देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर (India's cleanest city Indore) में स्वच्छता संबंधी प्रबंधन (sanitary management functions) के कार्यों को देखा। इस दौरान उन्होंने जैविक अपशिष्ट से बायो सीएनजी (Bio CNG from organic waste) बनाने वाला एशिया के सबसे बड़े तथा देश में अपने तरह के पहले और अनूठे प्लांट का अवलोकन किया। इस प्लांट का लोकार्पण फरवरी 2022 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया था। यह प्लांट वेस्ट टू वेल्थ गोबर-धन योजना के अंतर्गत निर्मित है। इस अवसर पर मिनिस्टर इन वेटिंग एवं जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट और महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने प्रधानमंत्री प्रचंड का स्वागत किया।
प्रचंड ने पावर...