जूनियर हॉकी पुरुष विश्व कप में हिस्सा लेने के लिए मलेशिया रवाना हुई भारतीय टीम
नई दिल्ली (New Delhi)। भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम (Indian junior men's hockey team) शनिवार को बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Kempegowda International Airport, Bengaluru) से मलेशिया के कुआलालंपुर (Kuala Lumpur, Malaysia) के लिए रवाना हुई, जहां टीम 5 दिसंबर से 16 दिसंबर तक होने वाले एफआईएच जूनियर हॉकी विश्व कप 2023 (FIH Junior Hockey World Cup 2023) में हिस्सा लेगी। भारत टूर्नामेंट के पिछले संस्करण में चौथे स्थान पर रहा था, जो कि 2021 में भुवनेश्वर, भारत में आयोजित किया गया था।
भारत को स्पेन, कोरिया और कनाडा के साथ पूल सी में रखा गया है, जबकि गत चैंपियन अर्जेंटीना चिली, ऑस्ट्रेलिया और मेजबान मलेशिया के साथ पूल ए में है। जर्मनी, फ्रांस, दक्षिण अफ्रीका और मिस्र पूल बी में हैं, जबकि नीदरलैंड, न्यूजीलैंड, बेल्जियम और पाकिस्तान पूल डी में हैं।
भारतीय पुरुष हॉकी टीम 5 दि...