दमोहः विजयवर्गीय ने हाथ जोड़कर मलैया से मांगी माफी, नोटिस को बताया भूल
दमोह। भाजपा (BJP) के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (National General Secretary Kailash Vijayvargiya) ने पूर्व मंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता जयंत मलैया (Former Minister Jayant Malaiya) से हाथ जोड़कर माफी मांगी। उन्होंने दमोह उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी की हार के बाद जयंत मलैया को दिए गए नोटिस को भाजपा की भूल बताया।
वे रविवार को मलैया के जन्मदिन के मौके पर दमोह में आयोजित अमृत महोत्सव में शामिल होने आए थे। दरअसल, पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया 75 वर्ष के हो गए। इस मौके पर आयोजित अमृत महोत्सव में भाजपा के राष्ट्रीय महांमंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मलैया को माला पहनाकर बधाई दी।
उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि 'जयंत जी आप विश्वास करें या न करें, जब भाजपा ने आपको नोटिस दिया तो अंदर से मेरा दिल दुखा। आपने मुझे नहीं कहा, पर मैंने प्रदेश के सब नेताओं से कहा कि बहुत गलत हुआ है। ज...