मेरी जिंदगी का मकसद बहनों की जिंदगी को बेहतर बनाना: शिवराज
- 10 जून को खातों में आएगी राशि, 11 जून को बहनें कर सकेंगी आहरणः मुख्यमंत्री
भोपाल (Bhopal)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि मेरी जिंदगी का मकसद (purpose of my life) बहनों की जिन्दगी को बेहतर (make life better for sisters) बनाना है। प्रदेश में महिला सशक्तिकरण (women empowerment) के लिये अनेक योजनाएँ संचालित की जा रही हैं। इन योजनाओं में से अनूठी लाड़ली बहना योजना (Unique Ladli Behna Scheme) से बहनों में आत्म-निर्भरता आएगी। आगामी 10 जून को बहनों के खातों में एक-एक हजार रुपये की राशि अंतरित की जायेगी। बहनें अगले दिन 11 जून को इस राशि का बैंक आहरण कर सकेंगी। महिलाओं के हित में संचालित योजनाओं की मैदानी स्तर पर निगरानी के लिये हर गाँव में लाड़ली बहना सेना बनाई जा रही है। बहनें बेहिचक योजनाओं के क्रियान्वयन में होने वाली गड़बड़ियों की जानकारी मुझे दें...