Saturday, September 21"खबर जो असर करे"

Tag: “Mahua Mahotsav”

जनजातीय कार्य मंत्री ने किया पाँच दिवसीय “महुआ महोत्सव’’ का शुभारंभ

जनजातीय कार्य मंत्री ने किया पाँच दिवसीय “महुआ महोत्सव’’ का शुभारंभ

देश, मध्य प्रदेश
- महुआ महोत्सव जनजातीय कला-संस्कृति से परिचित कराने का प्रयासः मंत्री शाह भोपाल (Bhopal)। जनजातीय जीवन (Tribal life.), देशज ज्ञान परम्परा और सौन्दर्यबोध एकाग्र मध्यप्रदेश जनजातीय संग्रहालय (Madhya Pradesh Tribal Museum.) की स्थापना के ग्यारहवें वर्षगांठ समारोह (Eleventh anniversary celebration.) का ’महुआ महोत्सव’ के रूप में शुभारंभ हुआ। जनजातीय कार्य मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने गुरुवार शाम को दीप प्रज्जवलित कर पांच दिवसीय महोत्सव का मध्यप्रदेश जनजातीय संग्रहालय में शुभारंभ किया। इस अवसर पर मंत्री शाह ने कहा कि 'महुआ महोत्सव' जनजातीय संस्कृति, कला और व्यंजनों से परिचित कराने का प्रयास है। जनजातियों के सामाजिक जीवन-शैली और अनुभव को वास्तविक बनाने के लिए बड़े बड़े आर्किटेक्ट के बजाय जनजातीय कलाकारों ने संग्रहालय स्वयं अपने हाथों से बनाया गया है। मंत्री शाह ने प्रदेश और देश के संस्कृति ...