
भोपालः करणी सेना का महाआंदोलन देर रात में भी जारी, भीड़ हुई कम
भोपाल। आर्थिक आधार पर आरक्षण समेत 21 सूत्रीय मांगों को लेकर भोपाल के जंबूरी मैदान पर रविवार सुबह शुरू हुआ करणी सेना का महाआंदोलन देर रात भी जारी है। दिनभर के प्रदर्शन के बाद रात होने पर भी आंदोलनकारी जम्बूरी मैदान में डटे हुए हैं। हालांकि, दोपहर के तुलना में रात होने के बाद भीड़ कम हो गई है। इधर करणी सेना परिवार के प्रमुख जीवन सिंह शेरपुर समेत पांच कार्यकर्ता भूख हड़ताल पर बैठे हैं। उन्होंने कहा कि मांगें पूरी होने तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा। कुछ कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह आंदोलन दिल्ली के किसान आंदोलन की तरह होगा।
दरअसल, करणी सेना ने मांगें नहीं मानने पर विधानसभा का घेराव की चेतावनी दी थी, लेकिन बाद में प्रशासन के अधिकारियों ने उनसे बातचीत का समय मांगा, जिसके बाद फिलहाल प्रस्तावित विधानसभा घेराव टाल दिया गया है। विधानसभा घेराव की चेतावनी के बाद वहां सुरक्षा बढ़ा दी गई है। जीवन सिंह ने कहा...