मध्य प्रदेश में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 31 जनवरी से
- 12 दिन, 27 खेल, 9 शहर, 23 वेन्यू और 6 हज़ार खिलाड़ी दिखाएंगे अपना जौहर
भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में नए साल में 31 जनवरी से 11 फ़रवरी 2023 तक 12 दिन, 9 शहरों के 23 अलग अलग गेम वेन्यू में लगभग 6 हज़ार से अधिक खिलाड़ी (over 6 thousand players) 27 विभिन्न खेलों में “खेलो इंडिया यूथ गेम्स (Khelo India Youth Games)“ के पाँचवे संस्करण में अपने राज्य को ज़्यादा से ज़्यादा पदक दिलाने के लिए कड़ा मुक़ाबला करेंगे। प्रदेश के आठ शहर, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, मंडला, महेश्वर और बालाघाट में खेलों का आयोजन किया जाएगा।
मंगलवार को हुई जीटीसीसी की मीटिंग में इस पर अंतिम निर्णय लिया गया कि कौन से खेल कहां आयोजित होंगे। इस दौरान बताया गया कि स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया की गेम्स टेक्निकल कंटेंट कमिटी जी टीसी सी ने प्रदेश के सभी 8 शहरों के खेल मैदानों का भ्रमण कर लिया है।
कहां और कब...