मध्य प्रदेश में 29 आईएएस समेत 49 अधिकारियों का तबादला
भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल (major administrative reshuffle) किया है। राज्य शासन द्वारा 49 अधिकारियों का तबादला (49 officers transferred) करते हुए उनकी नवीन पदस्थापना की है। इनमें भारतीय प्रशानिक सेवा (आईएएस) (Indian Administrative Service (IAS) के 29 और राज्य प्रशासनिक सेवा (एसएएस) (State Administrative Service (SAS) के 20 अधिकारी शामिल हैं। इस संबंध में सोमवार देर शाम सामान्य प्रशासन विभाग आदेश जारी किए हैं।
तीन अलग-अलग आदेशों में 11 जिलों में मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत के खाली पदों पर आईएएस पदस्थ किए हैं। जिन जिलों के जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पद पर आईएएस अफसरों की पदस्थापना की गई है, उनमें मंदसौर, धार, खंडवा, शिवपुरी, बालाघाट, डिंडौरी, सीधी, अलीराजपुर, सागर, छिंदवाड़ा और शहडोल जिले शामिल हैं। वहीं, एक अन्य आदेश में 20 ...