
मध्य प्रदेश के खंडवा में सफाई के लिए कुएं में उतरे आठ लोगों की जहरीली गैस से मौत
- मुख्यमंत्री ने हादसे पर जताया दुख, मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान
खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में छैगांवमाखन थाना क्षेत्र अंतर्गत कोंडावत गांव में गुरुवार को गणगौर विसर्जन को लेकर कुएं की सफाई करने उतरे आठ लोगों की जहरीली गैस से दम घुटने के कारण मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस, प्रशासन, होमगार्ड और एसडीईआरएफ की टीम पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। करीब तीन घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन में सभी के शव बरामद कर गए हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन को मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए हैं।
जानकारी के अनुसार, कोंडावत गांव के चौक में स्थित कुएं में गणगौर प्रतिमा विसर्जन को लेकर सफाई की जा रही थी, इसी दौरान यह हादसा हो गया। ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस और प्...