‘यूपी में का बा’ के बाद भोजपुरी सिंगर नेहा सिंह ने बनाई ‘एमपी में का बा’ की पैरोडी
-सीधी पेशाब कांड, व्यापमं और महाकाल लोक समेत अन्य मुद्दों पर सरकार को घेरा
भोपाल (Bhopal)। 'यूपी में का बा' ('Ka Ba in UP') नाम की पैरोडी बनाकर सुर्खियां बटोरने वाली भोजपुरी सिंगर नेहा सिंह राठौर (Bhojpuri singer Neha Singh Rathore) ने अब 'एमपी में का बा' नाम से एक पैरोडी बनाई है। उन्होंने गुरुवार को यह पैरोडी सोशल मीडिया पर शेयर की है। नेहा सिंह ने अपने इस गाने में मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के सीधी पेशाब कांड, व्यापमं और महाकाल लोक समेत अन्य घोटालों को लेकर शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) सरकार पर निशाना साधा है।
भोजपुरी सिंगर नेहा ने अपनी पैरोडी 'एमपी में का बा' में सीधी पेशाबकांड, महाकाल लोक घोटाला, पटवारी व्यापमं जैसे घोटालों का जिक्र भी किया है। बेरोजगारी और 16 महीने से सड़क पर बैठकर नियुक्ति का इंतजार कर रहे चयनित शिक्षकों की पीड़ा को भी पैरोडी में शामि...