मप्रः राजभवन में हुआ गरबा कार्यक्रम, माँ अम्बे की आरती में शामिल हुए राज्यपाल
भोपाल। नवरात्रि के प्रथम दिवस (first day of navratri) सोमवार शाम को राजभवन में गरबा कार्यक्रम (Garba program at Raj Bhavan) हुआ। राज्यपाल मंगुभाई पटेल (Governor Mangubhai Patel) ने कार्यक्रम का शुभारंभ माँ अम्बे की आरती से किया। उन्होंने सभी को नवरात्रि पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ दी। गरबा में गुजरात के राजकोट से आए लोक कलाकारों द्वारा गीत-संगीत और रामचंद्र शर्मा द्वारा 108 दीप को शरीर पर धारण कर नृत्य से माँ अम्बे की आरती की लाइव प्रस्तुति दी गई।
राज्यपाल पटेल का गुजराती समाज के अध्यक्ष संजय पटेल ने स्वागत किया। संचालन गुजराती समाज कार्यकारिणी सदस्य अशोक व्यास ने किया। राजभवन के अधिकारी, कर्मचारी, उनके परिजन, गुजराती समाज के सदस्य एवं नागरिक उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री भी गरबा में हुए शामिल
राजभवन में आयोजित गरबा कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी अपनी धर्मपत्नी साधना सिंह के सा...