
IPL 2023: लखनऊ सुपर जायंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से हराया
हैदराबाद (Hyderabad)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) (Indian Premier League - IPL)) 2023 में शनिवार को खेले गए 58वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) ने सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrise Hyderabad) को सात विकेट (Defeated by seven wickets) से हरा दिया। मुकाबले में हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 182 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में लखनऊ की टीम ने 19.2 ओवर में 3 विकेट पर 185 रन बनाकर यह मुकाबला अपने नाम कर लिया।
इस मुकाबले में जीत के साथ ही लखनऊ की टीम अंक तालिका में 4 नंबर पर पहुंच गई है। यह लखनऊ की 12 मैचों में छठी जीत है। टीम के अब 12 मैचों में 6 जीत और 5 हार के बाद 13 अंक हो गए हैं। वहीं हैदराबाद की 11 मैचों में यह सातवीं हार है। टीम के 11 मैच में 4 में जीत और 7 में हार के साथ 8 अंक हैं और अंक तालिका में वह 9वें नंबर पर है।
मुकाबले में टॉस जीतकर प...