निचले स्तर से शानदार रिकवरी के बावजूद लाल निशान में बंद हुआ शेयर बाजार
- सेंसेक्स 0.17 प्रतिशत और निफ्टी 0.19 प्रतिशत की कमजोरी के साथ बंद हुए
नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार को निचले स्तर से शानदार रिकवरी होती नजर आई। बाजार ने आज कमजोरी के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। दिन के पहले सत्र के कारोबार में बिकवाली के जबरदस्त दबाव के कारण बाजार में तेज गिरावट भी आई। दिन के दूसरे सत्र में बाजार ने रिकवरी शुरू कर दी। आखिरी घंटे के कारोबार में खरीदारी का जोर काफी बढ़ गया, जिसके कारण जबरदस्त रिकवरी के बावजूद सेंसेक्स 0.17 प्रतिशत और निफ्टी 0.19 प्रतिशत की कमजोरी के साथ बंद हुए।
आज के कारोबार में आईटी, एनर्जी और मेटल इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए। ऑटोमोबाइल, रियल्टी और एफएमसीजी सेक्टर के शेयरों में बिकवाली का दबाव बना रहा। कमजोर बाजार में निफ्टी का आईटी इंडेक्स 0.20 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुआ, जबकि मेटल इंडेक्स 0.12 प्रतिशत की बढ़त हासिल करके बंद होने में स...