कच्चे तेल में निचले स्तर से रिकवरी, 88.07 डॉलर तक पहुंचा ब्रेंट क्रूड
नई दिल्ली। वैश्विक बाजार में कच्चे तेल (क्रूड ऑयल) की कीमत में गिरावट का सिलसिला जारी है। क्रूड के भाव सितंबर के बाद के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गए हैं। हालांकि आज ब्रेंट क्रूड और डब्ल्यूटीआई क्रूड निचले स्तर से रिकवरी करते नजर आए। आज के कारोबार में ब्रेंट क्रूड की कीमत गिरकर 82.31 डॉलर प्रति बैरल के स्तर तक पहुंच गई थी। इसी तरह वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड (डब्ल्यूटीआई क्रूड) गिरकर 75.86 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर आ गया था।
आपको बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में ये गिरावट ऐसे वक्त पर आई है, जब चीन में एक बार फिर कोरोना का संक्रमण तेजी से फैलने लगा है। संक्रमण फैलने की वजह से चीन के कई शहरों में मिनी लॉकडाउन लगा दिया गया है। साथ ही जिन प्रांतों में कोरोना का संक्रमण अधिक नहीं है, वहां भी एहतियातन कई प्रतिबंध लगा दिए गए हैं। इन प्रतिबंधों की वजह से चीन के ऑयल इंपोर...