Friday, September 20"खबर जो असर करे"

Tag: low levels

उतार-चढ़ाव के बीच निचले स्तर से की शानदार रिकवरी, सेंसेक्स 789 अंक उछला

देश, बिज़नेस
नई दिल्ली। कारोबारी सप्ताह के पहले दिन ही घरेलू शेयर बाजार जबरदस्त उतार-चढ़ाव का गवाह बना। बाजार ने आज सपाट स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में बिकवाली के दबाव में नीचे भी गिरा, लेकिन बाद में खरीदारों के सपोर्ट से शानदार रिकवरी करने में सफल रहा। सेंसेक्स ने आज निचले स्तर से 789.79 अंकों की और निफ्टी ने निचले स्तर से 235.50 अंक की जोरदार छलांग लगाई। आज दिनभर के कारोबार में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में लगातार दबाव की स्थिति बनी रही। वहीं आईटी, एफएमसीजी और ऑटोमोबाइल सेक्टर के शेयरों में तेजी का रुख बना रहा। इसी तरह पीएसयू बैंक, डिफेंस और सीमेंट से जुड़े ज्यादातर शेयरों में खरीदारी नजर आई, जबकि एनर्जी, रियल्टी और पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइजेज के शेयरों पर दबाव की स्थिति बनी रही। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज 93.48 अंक की कमजोरी के साथ 58,747.31 अंक के स्तर से का...