उतार-चढ़ाव के बीच शेयर बाजार की शानदार रिकवरी, सेंसेक्स निचले स्तर से 731 अंक उछला
नई दिल्ली। कमजोर ग्लोबल संकेतों के कारण गुरुवार को दिन के पहले कारोबारी सत्र में लगातार दबाव में काम कर रहे घरेलू शेयर बाजार ने दूसरे कारोबारी सत्र में शानदार बाउंस बैक किया। बाजार में दोपहर 1 बजे के बाद से खरीदारी में आई तेजी के कारण सेंसेक्स ने निचले स्तर से 730 अंक से अधिक की और निफ्टी ने निचले स्तर से 230 अंक से अधिक की जोरदार छलांग लगाई। दिनभर की खरीद बिक्री के बाद सेंसेक्स 0.37 प्रतिशत और निफ्टी 0.38 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए।
पूरे दिन के कारोबार के बाद ऑयल एंड गैस, बैंकिंग, पावर और मेटल सेक्टर के शेयरों में अच्छी खरीदारी हुई। खरीदारी के सपोर्ट से ये चारों सेक्टर 1 प्रतिशत से अधिक की बढ़त के साथ बंद हुए। कंज्यूमर गुड्स और कंज्यूमर ड्यूरेबल सेक्टर से जुड़े शेयरों पर बिकवाली का दबाव बना नजर आया। मिडकैप और स्मॉलकैप के शेयरों में आज खरीदारी और बिकवाली का दबाव कमोबेश बराबर रहा, जिसक...