सोयाबीन की फसल में नुकसान का होगा सर्वे, मिलेगी राहत: शिवराज
- मध्यप्रदेश को बनाएंगे समृद्ध और देश का अग्रणी राज्यः मुख्यमंत्री
भोपाल (Bhopal)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि यदि सोयाबीन की फसल (soybean crop) में कहीं नुकसान (any loss) हुआ होगा तो जल्दी ही सर्वे (survey soon) करवाकर राहत राशि ( provide relief amount) प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश को समृद्ध और देश का अग्रणी राज्य बनाएंगे।
मुख्यमंत्री चौहान रविवार शाम को सीहोर जिले के मरदानपुर गांव में 46 करोड़ 22 लाख रुपये के विकास कार्यों का भूमि-पूजन तथा लोकार्पण करने के बाद जनसमुदाय को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में वन मंत्री विजय शाह और सांसद रमाकांत भार्गव भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जनमानस का असीम आशीर्वाद प्रदेश के विकास और लोगों के जनकल्याण की योजनाएं बनाने की शक्ति देता है। यही वजह है कि विकास के लिये ...