मांग में कमी से फीकी पड़ी सोने की चमक, दो महीने के निचले स्तर पर पहुंची कीमत
- 2023 में सोने की मांग में 9 प्रतिशत की कमी आने की आशंका
नई दिल्ली (New Delhi)। इंटरनेशनल गोल्ड मार्केट (international gold market) में सोना पर एक बार फिर दबाव बन गया है। इसकी वजह से सोने की कीमत (gold price) अंतरराष्ट्रीय बाजार में 2 महीने के निचले स्तर (2 month low reached) पर पहुंच गई है। फिलहाल इंटरनेशनल गोल्ड मार्केट में सोना 1,950 डॉलर प्रति औंस ($1,950 an ounce) के स्तर से भी नीचे जा चुका है।
दरअसल, कई देशों के केंद्रीय बैंकों द्वारा सोने की खरीद में कमी कर देने के कारण इंटरनेशनल गोल्ड मार्केट में सोने की मांग घटी है। पिछले साल विभिन्न देशों के केंद्रीय बैंकों ने मंदी की आशंका और वैश्विक अर्थव्यवस्था में उथल-पुथल होने के डर से सोने की रिकॉर्ड खरीदारी करके अपने गोल्ड रिजर्व को मजबूत किया था, लेकिन अब ज्यादातर देशों के केंद्रीय बैंकों ने इंटरनेशनल मार्केट से सोने की खरीद को कम कर...