मप्रः भगवान परशुराम की जन्मस्थली जानापाव में परशुराम लोक निर्माण के लिए हुआ भूमि पूजन
- मुख्यमंत्री ने की घोषणा- जानापाव की पहाड़ी पर भी पहुँचेगा नर्मदा का जल, रोपवे भी लगेगा
भोपाल (Bhopal)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने मंगलवार शाम को पावन स्थली जानापाव (holy place Janapav) में भगवान परशुराम लोक के निर्माण (Creation of Lord Parshuram Lok) के लिए भूमि पूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने भगवान परशुराम की जन्मस्थली (Birth place of Lord Parshuram) जानापाव की पहाड़ी तक नर्मदा जल लाने तथा रोपवे लगाने के प्रयास प्रारंभ करने की भी घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जानापाव में 10 करोड़ 32 लाख रुपये की लागत से परशुराम लोक का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह तीर्थस्थल सर्व सुविधाओं से युक्त बनाया जाएगा। इससे हर श्रद्धालुओं को इसका लाभ मिलेगा। इस मौके पर पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, सांसद बीडी शर्म...