भगवान बुद्ध के शिष्यों के पवित्र अवशेष पुनः लाए गए सांची
- विधिवत पूजा के बाद पवित्र अवशेषों को चैत्यगिरी बिहार मंदिर में बने तलघर में रखा गया
भोपाल (Bhopal)। भगवान बुद्ध के शिष्यों (Lord Buddha's disciples) अर्हन्त सारिपुत्र (Arhant Sariputra.) और अर्हंत महामोगल्यान (Arhant Mahamogalyan) के पवित्र अवशेषों को थाईलैंड (Thailand.) से वापस गुरुवार को सांची में बौद्ध स्तूप परिसर (Buddhist stupa complex in Sanchi) में स्थित चैत्यगिरी विहार मंदिर (Chaityagiri Vihar Temple.) में लाया गया। यहां भारत सरकार द्वारा अधिकृत तथा राष्ट्रीय संग्रहालय के प्रतिनिधि डीजे प्रदीप द्वारा अर्हन्त सारिपुत्र और अर्हंत महामोगल्यान के पवित्र अवशेषों को महाबोधी सोसायटी श्रीलंका के प्रमुख वानगल उपतिस्स नायक थेरो तथा कलेक्टर अरविंद दुबे को सौंपा गया।
बौद्ध स्तूप परिसर स्थित मंदिर में इन पवित्र अवशेषों को विधिवत पूजा-अर्चना कर सुरक्षित रूप से तलघर में रखा गया। पवित्र अव...