Friday, November 22"खबर जो असर करे"

Tag: looking ahead

कर्नाटक विधानसभा चुनाव एग्जिट पोल, कड़े मुकाबले में कांग्रेस दिख रही आगे

कर्नाटक विधानसभा चुनाव एग्जिट पोल, कड़े मुकाबले में कांग्रेस दिख रही आगे

देश
नई दिल्ली (New Delhi)। कर्नाटक की 224 विधानसभा सीटों (Karnataka's 224 assembly seats) के लिए बुधवार को मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न (polling conducted peacefully) हुआ। मतदान के तुरंत बाद विभिन्न एजेंसियों और टीवी चैनलों के एग्जिट पोल (exit poll) आने शुरू हो गए। इन एग्जिट पोल्स की मानें तो कर्नाटक में सीधा मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) और कांग्रेस (Congress) के बीच होता दिखाई दे रहा है। कांग्रेस इसमें कुछ बढ़त के साथ आगे और बहुमत के करीब नजर आ रही है। मतदान बाद हुए इस चुनावी सर्वे में भाजपा 100 सीटों और कांग्रेस 100 से ज्यादा सीटें लेती हुई दिखाई दे रही है। वही हर बार की तरह इस बार भी राज्य की पार्टी जनता दल सेकुलर कम सीटों के बावजूद गठजोड़ की राजनीति में बड़ी भूमिका में नजर आ सकती है। कर्नाटक में 2018 के विधानसभा चुनाव में 72.36 प्रतिशत मतदान हुआ था। उस वक्त भी कि...