
नए आयकर विधेयक को अगले हफ्ते लोकसभा में पेश किया जाएगा: वित्त मंत्री
नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने शनिवार को कहा कि वह अगले हफ्ते लोकसभा (Lok Sabha) में नए आयकर विधेयक (New Income Tax Bill) को पेश करेंगी, जो छह दशक पुराने आयकर अधिनियम 1961 (Six decades old Income Tax Act 1961) की जगह लेगा।
वित्त मंत्री ने केंद्रीय बजट के बाद रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) गवर्नर संजय मल्होत्रा की मौजूदगी में केंद्रीय निदेशक मंडल की बैठक में चर्चा के बाद प्रेस को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने शुक्रवार को नए आयकर विधेयक को मंजूरी दे दी।
सीतारमण ने कहा कि नए आयकर विधयेक को संसद के उच्च सदन में पेश किए जाने के बाद जांच के लिए संसदीय स्थायी समिति के पास भेजा जाएगा। उन्होंने कहा, "प्रक्रिया यह है कि समिति अपनी सिफारिश देती है। इ...