Friday, September 20"खबर जो असर करे"

Tag: loan rate

एचडीएफसी ने लोन दर 0.35 फीसदी बढ़ाई, नई दरें लागू

एचडीएफसी ने लोन दर 0.35 फीसदी बढ़ाई, नई दरें लागू

देश, बिज़नेस
नई दिल्ली। निजी क्षेत्र की आवास वित्त कंपनी एचडीएफसी लिमिटेड (Housing Finance Company HDFC Limited) ने अपनी खुदरा प्रधान ऋण दर (retail prime lending rate) में 0.35 फीसदी का इजाफा किया है। इस बढ़ोतरी के साथ एचडीएफसी की आवासीय लोन की न्यूनतम दर बढ़कर 8.65 फीसदी हो गई है। एचडीएफसी की नई दरें मंगलवार से लागू हो गई हैं। एचडीएफसी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा है कि खुदरा प्रधान ऋण दर को 0.35 फीसदी बढ़ाकर 8.65 फीसदी कर दिया गया है। नई दरें 20 दिसंबर, मंगलवार से लागू हो गई है। दरअसल आवासीय वित्त प्रदाता कंपनी एचडीएफसी ने भी रेपो के बढ़ने के बाद होम लोन महंगा कर दिया है। एचडीएफसी ने जारी बयान में बताया कि 8.65 फीसदी की होम लोन की नई दर सिर्फ उन ग्राहकों के लिए ही होगी जिनका ‘क्रेडिट स्कोर’ 800 या उससे अधिक होगा। कंपनी के मुताबिक आवास होम लोन की यह दर उद्योग में न्यूनतम है। दरअसल एचडीएफसी ने म...