मप्र कैबिनेट का बड़ा फैसला, राज्य के 19 नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लागू होगी शराबबंदी
- मंत्रि-परिषद ने दी "देवी अहिल्या नारी सशक्तिकरण मिशन" के क्रियान्वयन को स्वीकृति
भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद की बैठक शुक्रवार को लोकमाता अहिल्याबाई की नगरी महेश्वर में हुईं, जिसमें प्रदेश के हित में बड़ा निर्णय लिया गया। मंत्रि-परिषद ने प्रदेश के 19 नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में मदिरा को प्रतिबंधित किए जाने की स्वीकृति दी है। निर्णय अनुसार उज्जैन, ओंकारेश्वर, महेश्वर, मण्डलेश्वर, ओरछा, मैहर, चित्रकूट, दतिया, पन्ना, मण्डला, मुलताई, मंदसौर और अमरकंटक की सम्पूर्ण नगरीय सीमा में एवं सलकनपुर, कुण्डलपुर, बांदकपुर, बरमानकलां, बरमानखुर्द और लिंगा की ग्राम पंचायत सीमा में समस्त मदिरा दुकानों एवं बार को बंद किया जाएगा। प्रदेश के इन 19 नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों को पूर्णतः पवित्र घोषित किया गया है।
इसके अलावा मंत्रि-परिषद ने देवी अहिल्या नारी सशक्तिकरण मिशन क...