T-20: सूर्या और कुलदीप के दम पर भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 106 रन से हराया, श्रृंखला 1-1 से बराबर
जोहान्सबर्ग (Johannesburg)। टी20 श्रृंखला (t20 series) के तीसरे और आखिरी मुकाबले (Third and last match.) में भारत (India) ने दक्षिण अफ्रीका (South Africa) को 106 रनों से हरा (Defeated 106 runs.) दिया है। इस तरह ती मैचों की यह श्रृंखला 1-1 से बराबरी पर रही। सीरीज का पहला मैच जहां बारिश की वजह से रद्द हो गया था, वहीं दूसरे मैच में मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने 5 विकेट से जीत दर्ज की थी।
भारत की ओर से मिले 202 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम शुरू से ही विशाल टारगेट के दबाव में नजर आई। तेज गति से रन बनाने के चक्कर में मेजबान टीम थोड़े-थोड़े अंतराल पर विकेट खोती रही और आखिर में 14वें ओवर में पूरी टीम 95 रन पर सिमट गई। दक्षिण अफ्रीका के लिए डेविड मिलर ने 35 रन, कप्तान एडन मारक्रम ने 25 रन और डेविड फेरिरा ने 12 रन की पारी खेली। इन तीनों के अलावा कोई भी बल्लेबाजी दहाई का आंकड़ा पार...