इस साल टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने सूर्यकुमार, रिजवान को छोड़ा पीछे
नई दिल्ली। भारतीय स्टार बल्लेबाज (Indian star batsman) सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) वर्ष 2022 में टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (t20 international cricket) में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज (highest run scorer) बन गए हैं। सूर्या ने गुरुवार को चल रहे टी 20 विश्व कप में नीदरलैंड के खिलाफ मैच में यह उपलब्धि हासिल की।
सूर्या ने नीदरलैंड के खिलाफ सिर्फ 25 गेंदों में नाबाद 51 रन बनाए। सूर्यकुमार ने 25 पारियों में एक शतक सहित 41.28 की औसत से 867 रन बनाए हैं। उन्होंने पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को पीछे छोड़ा, जो इस साल 19 पारियों में 51.56 के शानदार औसत के साथ 825 रन बनाकर स्कोरिंग चार्ट में शीर्ष पर थे।
सूर्यकुमार टी-20 अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाजों के लिए आईसीसी रैंकिंग में न्यूजीलैंड के डेवोन कॉनवे के बात तीसरे स्थान पर हैं, जबकि रिजवान शीर्ष पर बने हुए हैं।
वर्ष 2022 ...