Friday, November 22"खबर जो असर करे"

Tag: left $ 545.652 billion

विदेशी मुद्रा भंडार में 7वें हफ्ते गिरावट, 5.22 अरब डॉलर घटकर 545.652 अरब डॉलर बचा

देश, बिज़नेस
नई दिल्ली। अर्थव्यवस्था के र्मोचे (economy front) पर सरकार को झटका लगने वाली खबर है। देश के विदेशी मुद्रा भंडार (country's foreign exchange reserves) में लगातार 7वें हफ्ते गिरावट आई है। विदेशी मुद्रा भंडार 16 सितंबर को समाप्त हफ्ते में 5.22 अरब डॉलर (down $5.22 billion) घटकर 545.652 अरब डॉलर ($545.652 billion ) रह गया है, जबकि इसके पिछले हफ्ते यह 2.234 अरब डॉलर कम होकर 550.871 अरब डॉलर रहा था। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) (Reserve Bank of India (RBI)) ने शुक्रवार को जारी आंकड़ों यह जानकारी दी। आरबीआई के आंकड़ों के मुातबिक विदेशी मु्द्रा भंडार में आई गिरावट की बड़ी वजह विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति (एफसीए), विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर), स्वर्ण और अंतरराष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के आरक्षित निधि में कमी आना है। रिजर्व बैंक के मुताबिक विदेशी मु्द्रा भंडार 16 सितंबर को समाप्त हफ्...