Saturday, September 21"खबर जो असर करे"

Tag: Leading Leader

मुहम्मद यूनुस के मंत्रिमंडल में 13 सलाहकार शामिल, छात्र आंदोलन का अगुवा नेता भी सरकार का हिस्सा

मुहम्मद यूनुस के मंत्रिमंडल में 13 सलाहकार शामिल, छात्र आंदोलन का अगुवा नेता भी सरकार का हिस्सा

विदेश
ढाका (Dhaka)। बांग्लादेश (Bangladesh) में तख्तापलट और शेख हसीना के त्यागपत्र (Sheikh Hasina's resignation) व देश छोड़ने के बाद नोबेल विजेता मुहम्मद यूनुस (Nobel laureate Muhammad Yunus) ने देश के नए अंतरिम प्रधानमंत्री (New interim Prime Minister) के तौर पर गुरुवार को शपथ ली। राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। मुहम्मद यूनुस के कैबिनेट में फिलहाल 13 लोग शामिल हुए हैं। हालांकि कैबिनेट में शामिल सदस्यों को सलाहकार का ही दर्जा दिया गया है मंत्रियों का नहीं। बांग्लादेश अंतरिम सरकार का मंत्रिमंडल कुछ इस प्रकार है- मुख्य सलाहकार : मुहम्मद यूनुस। अन्य 13 सलाहकार हैं : सैयदा रिजवाना हसन, फरीदा अख्तर, आदिलुर रहमान खान, खालिद हुसैन, नूरजहां बेगम, शर्मीन मुर्शिद, बीर प्रतीक फारुक-ए-आजम, नाहिद इस्लाम, आसिफ महमूद, सालेहुद्दीन अहमद, प्रोफेसर आसिफ नजरूल, एएफ हसन आरिफ, एम सख...