यूएई पुरुष क्रिकेट टीम के मुख्य कोच नियुक्त हुए लालचंद राजपूत
नई दिल्ली (New Delhi)। भारत (India) के पूर्व क्रिकेटर लालचंद राजपूत (Former cricketer Lalchand Rajput) को बुधवार को तीन साल की अवधि के लिए संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) (United Arab Emirates (UAE) ) की पुरुष क्रिकेट टीम (men's cricket team) का मुख्य कोच (Head coach) नामित किया गया है।
1980 के दशक में भारत के लिए दो टेस्ट और चार वनडे खेलने वाले राजपूत इस सप्ताह आधिकारिक तौर पर टीम की कमान संभालेंगे। यूएई पक्ष के साथ उनका पहला काम आईसीसी क्रिकेट विश्व कप लीग 2 एकदिवसीय त्रिकोणीय श्रृंखला होगी, जिसमें हिस्सा ले रही दो अन्य टीमें स्कॉटलैंड और कनाडा की हैं। आईसीसी क्रिकेट विश्व कप लीग 2 की शुरुआत 28 फरवरी से होगी। इसके बाद यूएई अगले महीने तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए स्कॉटलैंड की मेजबानी करेगा।
62 वर्ष के राजपूत , 2007 में उद्घाटन टी20 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम के कोच थे। राजपूत न...