पेरिस ओलंपिक : भारत की एक और उम्मीद टूटी, कांस्य पदक मैच में हारे लक्ष्य सेन
पेरिस (Paris)। भारतीय स्टार खिलाड़ी लक्ष्य सेन (Indian star player Lakshya Sen) को सोमवार को चल रहे पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics 2024.) में बैडमिंटन स्पर्धा के पुरुष एकल वर्ग (Men's singles category of badminton event) के कांस्य पदक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। विश्व के 22वें नंबर के खिलाड़ी सेन को विश्व के सातवें नंबर के खिलाड़ी मलेशिया के ली ज़ी जिया ने 21-12, 16-21, 11-21 से हराया।
लक्ष्य, जो ओलंपिक बैडमिंटन सेमीफाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय पुरुष हैं, ने कांस्य पदक मुकाबले में शानदार शुरुआत की और पहला गेम आसानी से 21-12 से अपने नाम किया, वहीं, मलेशियाई खिलाड़ी ने अपने पैर जमाने के लिए समय लिया।
लेकिन दूसरे गेम से ली ने अपनी रफ़्तार बढ़ा दी। लक्ष्य काफी थके हुए थे, और उनके हाथ में चोट भी थी, लेकिन उन्होंने कई गलतियाँ कीं और वे आगे नहीं बढ़ पाए। ली ने लय पकड़ी और दूसरा ...