किसी और के बदले बीएड की परीक्षा देते मिली लेडी सॉल्वर, दो गिरफ्तार
ग्वालियर (Gwalior)। शहर के साइंस कॉलेज (science college) में बीएड की परीक्षा (B.Ed exam) चल रही है। इसमें बुधवार को रोल नंबर और आधार में फोटो मिसमैच होने पर केन्द्राध्यक्ष ने एक लेडी सॉल्वर (lady solver) को पकड़ लिया। लेडी बिहार के बेगू सराय की रहने वाली है और यहां किसी अन्य परीक्षार्थी के बदले परीक्षा (examination in lieu of another examinee) देने आई थी। वह एक पेपर दे चुकी थी, लेकिन बुधवार को दूसरी परीक्षा देते समय पकड़ी गई है। झांसी रोड थाना पुलिस सॉल्वर से पूछताछ कर रही है। उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
महिला साल्वर जिस छात्रा के स्थान पर साइंस कालेज में वह परीक्षा दे रही थी, वह भी बिहार की ही निवासी है। जिस महिला साल्वर को पकड़ा है, उसके भाई को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। झांसी रोड पुलिस ने महिला साल्वर और मूल परीक्षार्थी पर एफआइआर दर्ज कर ली है।
पुलिस के अनुसार, ग्वालियर में अभी ...