सभी ग्रामों में बनेंगी लाड़ली बहना सेनाएँ: मुख्यमंत्री चौहान
- मुख्यमंत्री गंधवानी में लाड़ली बहना महासम्मेलन में हुए शामिल, 417 करोड़ से अधिक के कार्यों का किया लोकार्पण एवं शिलान्यास
भोपाल (Bhopal)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि बहनों के कल्याण (welfare of sisters) के लिए अनेक योजनाएँ (multiple plans) संचालित हैं। योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन और कार्यों पर निगरानी रखने के लिए लाड़ली बहना सेनाओं की भूमिका को सक्रिय बनाया जाएगा। सभी ग्रामों में लाड़ली बहना सेनाएँ (Ladli Bahana Sena in villages) बनेगी। बड़े ग्रामों में 21 सदस्य और छोटे ग्रामों में 11 सदस्य शामिल की जाएंगी। उन्होंने कहा कि नागरिकों की जिंदगी बदलना मेरी जिंदगी का उद्देश्य है। प्रदेश में विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं, युवाओं और समाज के विभिन्न वर्गों के लिए कल्याणकारी योजनाएँ तेजी से क्रियान्वित की जा रही हैं।
मुख्यमंत्री चौहान रविवार को...