संस्कारधानी से 10 जून को होगा लाड़ली बहना योजना की राशि का अंतरण: शिवराज
- मुख्यमंत्री चौहान ने की लाड़ली बहना योजना की वर्चुअल समीक्षा
भोपाल (Bhopal)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना (Chief Minister Ladli Behna Yojana) में आगामी 10 जून को राज्य स्तरीय कार्यक्रम (state level program) पूरी गरिमा के साथ हो। इस दिन बहनों के खातों (sisters accounts) में सिंगल क्लिक (Single click) से एक-एक हजार रुपये की राशि अंतरित की जाएगी। यह बहनों का जीवन बदलने वाली योजना है। योजना का शुभारंभ संस्कारधानी जबलपुर से होगा।
मुख्यमंत्री चौहान शनिवार देर शाम अपने निवास कार्यालय स्थित समत्व भवन में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की समीक्षा कर रहे थे। जन-प्रतिनिधि, संभागायुक्त, कलेक्टर्स और अन्य अधिकारी वर्चुअली शामिल हुये।
मुख्यमंत्री ने कहा कि योजना में एक करोड़ 25 लाख छह हजार 186 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें से...