चीन से तनातनी के बीच बड़ी खबर, LAC के करीब भारत और यूएस की सेनाएं करेंगी युद्धाभ्यास
नई दिल्ली । चीन (China) से चल रही तनातनी के बीच खबर है कि भारत (India) और अमेरिका (US) की सेनाएं अक्टूबर के महीने में एलएसी (LAC) के करीब उत्तराखंड (Uttarakhand) के औली में हाई-आल्टिट्यूड मिलिट्री एक्सरसाइज (Military Exercise) करने जा रही है. भारत और अमेरिका की सेनाओं के बीच साझा युद्धाभ्यास का ये 15वां संस्करण है. भारत और अमेरिका की सेनाओं के बीच सालाना मिलिट्री एक्सरसाइज होती है, जिसे 'युद्धाभ्यास' (Military Exercise) के नाम से जाना जाता है. एक साल ये एक्सरसाइज भारत में होती है और एक साल अमेरिका में.
पिछले साल ये युद्धाभ्यास अमेरिका के अलास्का में किया गया था. इसीलिए इस साल ये एक्सरसाइज भारत में होनी जा रही है. उत्तराखंड का औली करीब 10 हजार फीट की ऊंचाई पर है और यहां से लाइन ऑफ कंट्रोल यानि एलएसी करीब 100 किलोमीटर की दूरी पर है. उत्तरांखड से सटी एलएसी भारतीय सेना के सेंट्रल सेक्टर का ह...