Friday, November 22"खबर जो असर करे"

Tag: Kushinagar airport

जून तक अंतरराष्ट्रीय मानक के अनुरूप तैयार हो जाएगा कुशीनगर एयरपोर्ट

जून तक अंतरराष्ट्रीय मानक के अनुरूप तैयार हो जाएगा कुशीनगर एयरपोर्ट

देश, बिज़नेस
नई दिल्ली (New Delhi)। जून 2024 तक कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Kushinagar International Airport) अंतरराष्ट्रीय मानक (International Standard) के अनुरूप तैयार हो जाएगा। तब निर्बाध घरेलू एवं विदेशी उड़ान सेवा (Uninterrupted domestic and international flight services) शुरू होने में कोई तकनीकी या व्यावहारिक बाधा नहीं रह जाएगी। दरअसल, नेवीगेशनल सिस्टम बनाने वाली रूसी कंपनी ने इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम (आईएलएस) के उपकरण भारत के लिए रवाना कर दिए हैं, जो इसी महीने कुशीनगर आ आएगा। फरवरी में इलेक्ट्रिकल वर्क शुरू होगा। जून में आईएलएस के आपरेशनल हो जाने की बात कही जा रही है। दूसरी तरफ एयरपोर्ट पर डाप्लर वेरी ओमनी रेंज (डीबीओआर) इंस्टालेशन का कार्य चल रहा है, जो एक मार्च से आपरेशनल हो जाएगा। इन दोनों सिस्टम के आपरेशनल हो जाने के बाद देश-विदेश के विमान निर्बाध रूप से किसी भी मौसम में लैंड और टे...