बेटे-बेटियों की शिक्षा और कोचिंग में सहयोगी बने किरार समाज : शिवराज
- किरार समाज के राष्ट्रीय सम्मेलन में शामिल हुए मुख्यमंत्री चौहान
भोपाल (Bhopal)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि प्रत्येक समाज को शिक्षा, उद्यमशीलता, पर्यावरण-संरक्षण, नशा-मुक्ति अभियान और बेटियों को सशक्त (empowering girls) बनाने के कार्यों में अपना योगदान देना है। किरार-धाकड़ समाज (kirar-dhakar society) भी इस दिशा में अपनी भूमिका को सक्रिय बनाए। समाज स्तर पर विद्यार्थियों को शिक्षा और कोचिंग (Education and coaching of students) के लिए बेहतर सुविधाएँ देकर उनका मनोबल बढ़ाए। समाज-बंधु यह संकल्प लें कि बेटियों का अपमान नहीं होने देंगे। उनके सशक्तिकरण के लिए पूरी ताकत से काम करेंगे।
मुख्यमंत्री चौहान रविवार को भोपाल के बीएचईएल दशहरा मैदान में अखिल भारतीय किरार, क्षत्रिय महासभा और अखिल भारतीय धाकड़ महासभा के महासंगम-2023 को संबोधित कर रहे थे। ...