Sunday, February 2"खबर जो असर करे"

Tag: Khushi Kapoor

खुशी कपूर ने मिस्ट्री मैन संग पोस्ट की फोटो, लोगों ने पूछा अजीब सवाल

खुशी कपूर ने मिस्ट्री मैन संग पोस्ट की फोटो, लोगों ने पूछा अजीब सवाल

बॉलीवुड
खुशी कपूर ने मिस्ट्री मैन संग पोस्ट की फोटो, लोगों ने पूछा अजीब सवाल मुंबई। जाह्नवी कपूर की बहन, बॉलीवुड एक्ट्रेस खुशी कपूर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। अपनी एक इंस्टा पोस्ट में खुशी कपूर ने एक तस्वीर साझा की जिसमें वह हुडी पहने किसी शख्स को गले लगाती नजर आ रही हैं। खुशी कपूर ने कैप्शन में लिखा- वह दायरे में तो पहुंच गया है, जल्द ही आपके दिलों तक भी पहुंच जाएगा। खुशी कपूर की इस पोस्ट को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। क्योंकि तस्वीर में हुडी पहने शख्स का चेहरा नहीं दिख रहा, इसलिए हर कोई अपने हिसाब से इस मिस्ट्री मैन का नाम गेस कर रहा है। कौन है खुशी को हग कर रहा शख्स खुशी कपूर के यह तस्वीर पोस्ट करते ही कमेंट सेक्शन में कयासों की झड़ी लग गई। कमेंट सेक्शन में कई लोगों ने इब्राहिम अली खान का नाम लिखा। एक यूजर ने लिखा- वेदांग? वहीं एक ने लिखा- वेदांग रैना है ना? एक फॉलोअ...