Wednesday, January 15"खबर जो असर करे"

Tag: Kho Kho World Cup 2024

भारतीय महिलाओं ने खो खो विश्व कप 2024 में दक्षिण कोरिया को 157 अंकों से हराकर रचा इतिहास

भारतीय महिलाओं ने खो खो विश्व कप 2024 में दक्षिण कोरिया को 157 अंकों से हराकर रचा इतिहास

खेल
नई दिल्ली। भारतीय महिला खो खो टीम ने मंगलवार रात इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में खो खो विश्व कप 2024 के अपने पहले मुकाबले में दक्षिण कोरिया पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की। भारत ने इस मैच में 157 अंकों से जीत हासिल की, भारत ने 175 अंक बनाए, जबकि कोरिया की टीम 18 अंक ही अर्जित कर सकी। इस जीत में भारतीय खिलाड़ियों की रणनीति और दमदार प्रदर्शन ने दक्षिण कोरिया को एकतरफा मुकाबले में मात दी। भारतीय टीम ने अपने खेल का स्तर शुरुआत से ही ऊंचा रखा, जिससे कोरियाई टीम पूरे मैच के दौरान दबाव में नजर आई। भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन कप्तान प्रियंका इंगले के नेतृत्व में टीम ने पहले ही टर्न में दबदबा बनाया। चैथरा बी, मीरू और प्रियंका ने शानदार ड्रीम रन बनाए, जिससे भारत को शुरुआती बढ़त मिली। भारतीय डिफेंस ने कोरिया के 10 टचपॉइंट्स को निष्प्रभावी कर दिया, जिससे विरोधियों को मैच में कोई पकड़ बनाने का मौका नहीं म...