खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2023: मप्र के खिलाड़ियों ने जीते तीन रजत पदक
- खेल मंत्री सारंग ने विजेता खिलाड़ियों दी बधाई
भोपाल (Bhopal)। तमिलनाडु (Tamil Nadu) के विभिन्न शहरों में चल रहे खेलो इण्डिया यूथ गेम्स-2023 (Khelo India Youth Games-2023) में मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh players) के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन (Great performance) जारी है। इसी क्रम में मंगलवार को मप्र के खिलाड़ियों ने तीन रजत पदक अर्जित कर प्रदेश को गौरवान्वित किया। यह पदक शूटिंग (स्कीट), तैराकी और थांगता खेल के खिलाड़ियों ने जीते हैं। प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग और खेल खेल संचालक रवि कुमार गुप्ता ने विजेता खिलाड़ियों की प्रशंसा करते हुए उन्हें बधाई दी है।
मप्र के शूटिंग (स्कीट) खेल में जीता रजत पदक
मंगलवार को मध्यप्रदेश के शूटिंग खिलाड़ियों वंशिका तिवारी और उदय मान सिंह राठौर की जोड़ी ने स्कीट मिक्स्ड इवेन्ट में अपने खेल कौशल से सटीक निशाना साधकर एक रजत पदक...