भोपालः सौ करोड़ की लागत से बनेगा “खेड़ापति हनुमान कॉरिडोर”, मंत्री सारंग ने किया शिलान्यास
- 21 एकड़ में मंदिर और कॉरिडोर किया जाएगा डेवलप
भोपाल (Bhopal)। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग (Medical Education Minister Vishwas Kailash Sarang) ने शनिवार को भोपाल के छोला इलाके (Chhola area of Bhopal) में श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर प्रांगण (Khedapati Hanuman Temple courtyard) में “श्री खेड़ापति हनुमान कॉरिडोर” (Khedapati Hanuman Corridor) का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि महाकाल कॉरिडोर की तरह नरेला विधानसभा के छोला क्षेत्र में “श्री खेड़ापति हनुमान कॉरिडोर” बनाया जा रहा है। करीब 100 करोड़ की लागत से पूरे क्षेत्र का विकास किया जायेगा। पहले चरण में 20 करोड़ की लागत से श्री खेड़ापति हनुमान कॉरिडोर बनाया जाएगा। 21 एकड़ में मंदिर समेत कॉरिडोर विस्तार किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि यह राजधानी का सबसे प्राचीनतम मंदिर है। इसका जीर्णोद्धार नए सिरे से किया जाएगा। खेड़ापति...