मप्रः खरगोन दंगे का मुख्य आरोपित समीर उल्ला गिरफ्तार, रासुका की कार्रवाई
भोपाल। खरगोन शहर (Khargone City) में इसी साल 10 अप्रैल को रामनवमी (ramnavami) पर हुए सांप्रदायिक दंगे (communal riots) के मुख्य आरोपित समीर उल्ला (Main accused Sameer Ulla) पुत्र नसरूल्ला (Nasrullah) को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया है। कलेक्टर कुमार पुरूषोत्तम ने पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह के प्रतिवेदन के आधार पर आरोपित के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (रासुका) की कार्यवाही की है।
पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि समीर उल्ला पर पुलिस द्वारा 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। आरोपित को खरगोन जिले की सीमा खलटाका-बालसुमंद से पुलिस की विशेष टीम द्वारा रविवार को गिरफ्तार किया गया। आरोपित समीर उल्ला अपने साथियों से संगमत होकर वर्ष 2016 से आपराधिक घटनाएँ कर आमजन की जान-माल को नुकसान पहुँचा रहा है। वह अपने साथियों के साथ हर समय साम्प्रदायिक तनाव फैलाने के लिए तत्पर रहता है।
क...