अमेरिका के लिए भारत महत्वपूर्ण भागीदार: जेनेट येलेन
- भारत-अमेरिका आर्थिक वित्तीय साझेदारी (ईएफपी) की नौंवी बैठक के बाद साझा बयान जारी
नई दिल्ली। अमेरिकी ट्रेजरी सेक्रेटरी (वित्त मंत्री) जेनेट एल येलेन (US Treasury Secretary (Finance Minister) Janet L. Yellen) ने कहा कि अमेरिका (America) के लिए भारत (India) महत्वपूर्ण भागीदार (key partner) है। उन्होंने कहा कि साझा वैश्विक प्राथमिकताओं को हासिल करने को लेकर अमेरिका जी-20 (G-20) में भारत की अध्यक्षता का समर्थन करने के लिए उत्सुक है।
येलेन ने शुक्रवार को यहां भारत-अमेरिका आर्थिक वित्तीय साझेदारी (ईएफपी) की नौंवी बैठक के बाद आयोजित संयुक्त प्रेंस कांफ्रेंस के दौरान यह बात कही। भारत की एक दिवसीय आधिकारिक दौरे पर आईं येलेन ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने इस साल की शुरुआत में कहा था कि भारत, अमेरिका का महत्वपूर्ण भागीदार है। उन्होंने कहा कि यह आज विशेष रूप से सही है। येलेन ने कहा कि मेर...