Friday, September 20"खबर जो असर करे"

Tag: Kavita Reddy

छगन बॉम्बेले और कविता रेड्डी ने जीता मुंबई हाफ मैराथन 2022 का खिताब

खेल
मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) के छगन बॉम्बेले (Chhagan Bombale) और आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) की कविता रेड्डी (Kavita Reddy ) ने रविवार को बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में आयोजित मुंबई हाफ मैराथन 2022 (Mumbai Half Marathon 2022) का खिताब जीता। बॉम्बेले ने जियो गार्डन में शुरू और समाप्त होने वाले 21 किमी स्पर्धा को 01 घंटे 16 मिनट और 11 सेकेंड के समय के साथ जीता। दूसरे स्थान पर भगतसिंह वलवी रहे, जिन्होंने 01 घंटे 17 मिनट और 51 सेंकेंड में दौड़ पूरी की। वहीं अनिल जिंदल 01 घंटे 18 मिनट और 20 सेकेंड के साथ तीसरे स्थान पर रहे। महिला वर्ग में कविता रेड्डी ने 01 घंटे 37 मिनट और 03 सेकेंड के साथ खिताब जीता, दूसरे नंबर पर 01 घंटे 40 मिनट और 18 सेकेंड के साथ तन्मया करमारकर रहीं, जबकि केतकी साठे 01 घंटे 44 मिनट और 55 सेकेंड के साथ तीसरे स्थान पर रहीं। मुंबई हाफ मैराथन के ब्रांड एंबेसडर क्रिकेट ...