कांग्रेस में गुलाम-संस्कृति
- डॉ. वेदप्रताप वैदिक
कश्मीरी नेता गुलाम नबी आजाद का कांग्रेस को छोड़ देना कोई नई बात नहीं है। उनके पहले शरद पवार और ममता बनर्जी जैसे कई नेता कांग्रेस छोड़ चुके हैं। इस बार गुलाम नबी का बाहर निकलना ऐसा लग रहा है, जैसे कांग्रेस का दम ही निकल जाएगा। कांग्रेस के कुछ छोटे-मोटे नेताओं ने आजाद के मोदीकरण की बात कही है। यह लोग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बेहद भावुक होकर गुलाम नबी को राज्यसभा से विदाई देने के वाकये को जोड़कर देख रहे हैं। लेकिन कई अन्य कांग्रेस नेताओं की तरह गुलाम नबी भाजपा में शामिल नहीं हो रहे हैं। वे अपनी पार्टी बनाएंगे, जो जम्मू-कश्मीर में ही सक्रिय रहेगी। वे कोई अखिल भारतीय पार्टी नहीं बना सकते। जब शरद पवार और ममता बनर्जी नहीं बना सके तो गुलाम नबी के लिए तो यह असंभव ही है। हां, यह हो सकता है कि वे अपने प्रांत में भाजपा के साथ हाथ मिलाकर चुनाव लड़ लें।
सच्चाई तो यह है कि पिछ...