जन्मभूमि की मिट्टी लाकर कारगिल युद्ध के शहीदों को दी जाएगी श्रद्धांजलि
लखनऊ । कारगिल युद्ध में बलिदान देने वाले उप्र के 76 रणबांकुरों को उनकी जन्मभूमि की मिट्टी लाकर श्रद्धांजलि दी जायेगी। 26 जुलाई को सेंट जोसेफ स्कूल शारदा नगर लखनऊ में प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल शहीदों के परिजनों को सम्मानित करेंगी।
अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के अध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल दुष्यंत सिंह (सेवानिवृत्त) ने बताया कि पूर्व सैनिक परिषद और उप्र के संस्कृति विभाग के प्रयास से 26 जुलाई की शाम 5ः30 बजे सेंट जोसेफ स्कूल शारदा नगर लखनऊ में कारगिल विजय दिवस समारोह का आयोजन किया जायेगा। इसमें प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक, जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह शामिल होंगे।
उल्लेखनीय है कि कारगिल युद्ध की शुरुआत तब हुई थी जब पाकिस्तानी सैनिकों ने कारगिल की ऊंची पहाड़ियों पर घुसपैठ करके अपने ठिकाने बना लिए थे। आठ मई वर...