Friday, November 15"खबर जो असर करे"

Tag: “Kanh Diversion Close Duct Project”

मप्र कैबिनेटः “कान्ह डायवर्शन क्लोज डक्ट परियोजना” के लिए 919.94 करोड़ की पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति

मप्र कैबिनेटः “कान्ह डायवर्शन क्लोज डक्ट परियोजना” के लिए 919.94 करोड़ की पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति

देश, मध्य प्रदेश
- सोयाबीन के उपार्जन के लिए 4892 रुपये प्रति क्विटंल न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी की स्वीकृति भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को मंत्रालय में मंत्रि-परिषद की बैठक हुई, जिसमें प्रदेश के हित में कई अहम निर्णय लिए गए। मंत्रि-परिषद द्वारा अनुबंधित एजेंसी से सिंहस्थ-2028 के आयोजन के लिए समय-सीमा में कार्य पूर्ण करने की महती आवश्यकता के दृष्टिगत प्रो-रेटा आधार पर "कान्ह डायवर्शन क्लोज डक्ट परियोजना" लागत राशि 919 करोड़ 94 लाख रुपये की पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई। उल्लेखनीय है कि उज्जैन जिले की कान्ह डायवर्शन क्लोज डक्ट परियोजना की प्रशासकीय स्वीकृति 598 करोड़ 66 लाख रुपये की प्रदान की गई थी। परियोजना अंतर्गत कान्ह नदी के दूषित जल को 16.70 किलोमीटर की भूमिगत क्लोज डक्ट से उज्जैन शहर की सीमा के बाहर कालियादेह के पास क्षिप्रा नदी में प्रवाह किया जाना प्रस...