Saturday, September 21"खबर जो असर करे"

Tag: junior women’s hockey team

भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम का लक्ष्य अपना पहला एशिया कप जीतना

भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम का लक्ष्य अपना पहला एशिया कप जीतना

खेल
नई दिल्ली (New Delhi)। भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम (Indian junior women's hockey team) बहुप्रतीक्षित महिला जूनियर एशिया कप 2023 (Women's Junior Asia Cup 2023) को लेकर उत्साहित है, क्योंकि उनकी निगाहें बहु-देशीय प्रतियोगिता में अपना पहला खिताब जीतने (win the first title) पर लगी हैं। महिला जूनियर एशिया कप 2023, जो 2-11 जून 2023 तक काकामीगहारा, गिफू प्रीफेक्चर, जापान में खेला जाएगा। यह टूर्नामेंट आगामी एपआईएच जूनियर महिला विश्व कप 2023 के लिए क्वालीफाइंग इवेंट के रूप में भी काम करेगा। विशेष रूप से, महिला जूनियर एशिया कप 2023 में शीर्ष तीन टीमें एफआईएच जूनियर महिला विश्व कप 2023 के लिए स्वचालित योग्यता अर्जित करेंगी, जो 29 नवंबर से 10 दिसंबर, 2023 तक सैंटियागो, चिली में आयोजित किया जाएगा। भारत, जिसकी कप्तानी प्रीति और उप-कप्तानी दीपिका कर रही हैं, को पूल ए में कोरिया, मलेशिया, उज्बेकिस्तान ...